फिल्म एक्टर रणवीर सिंह और P*rn Star जॉनी सिंस का एक ऐड रिलीज हुआ. यह एक सेक्सुअल हेल्थ ब्रांड का एडवर्टाइजमेंट है. इसके इंटरनेट पर बड़ी चर्चा हो रही है क्योंकि ये बड़ा एंटरटेनिंग ऐड है जो ऐसी बात कहता है जो कहीं जानी चाहिए.
Bold Care नाम की कंपनी का ये ऐड एक टीवी सीरियल की तरह पारिवारिक माहौल में घटता है मगर स्पूफ नुमा स्टाइल में है. Makers ने इस एड की मदद से टीवी सीरियल्स का भी मजाक उड़ा दिया है और मर्दों के सेक्सुअल हेल्थ पर भी बात कर ली है. इसका एक एंगल यह भी है कि इस Ad के makers ने सबसे एंबर्रासिंग बात करने के लिए फैमिली का सेटअप चुना है.
Ranveer Singh और Johnny Sins मर्दों के सेक्शुअल हेल्थ ब्रांड Bold Care के ‘पारिवारिक’ ऐड में दिखे
बोल्ड केयर नाम की ये जो कंपनी है वह पुरुषों के सेक्सुअल हेल्थ के लिए प्रोडक्ट्स बनाती है उन्होंने जो ऐड बनाया है इसमें रणवीर सिंह और जॉनी सिंस भाई बने हैं. जॉनी सिंस की पत्नी घर छोड़कर जा रही है क्योंकि वो सेक्सुअल अपने पति से खुश नहीं है, इसी बीच वह महिला पहले माले के रेलिंग से नीचे गिर जाती है. रणवीर अपने भाई को बोल्ड केयर इस्तेमाल करने की सलाह देता है जिसके बाद जॉनी पहले फ्लोर से कूद कर अपनी पत्नी को बचा लेता है.
Bold Care x Ranveer Singh ft. Johnny Sins | #TakeBoldCareOfHer | India’s No.1 Sexual Health Brand
मरने और घर छोड़ने दोनों से ही पिछले साल भाग्य लक्ष्मी नाम के टीवी शो की क्लिप भयंकर वायरल हुई थी इसमें ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचांती नाम के एक्टर्स नजर आ रहे हैं. सीरीअल में ऐश्वर्या का किरदार पहाड़ी से गिर जाता है. वह बहुत देर तक हवा में रहता है इसमें रोहित का किरदारों से बचने के लिए पहाड़ से कूद जाता है और उसे गिरने से पहले ही पकड़ लेता है, उसके बाद दोनों लोग फ्री फॉल में नीचे जाते हैं.
इस सीन का बड़ा मजाक बना, लोगों ने कहा कि टीवी शोज के makers कुछ बनाने से पहले थोड़ा भी नहीं सोचते. बोल्ड केयर का ऐड इस क्लिप से प्रेरित है तो कमेंट करके बताया बोर्ड केयर के इस एड को पसंद किया जा रहा है.
रणबीर की इस साइड पर रियाज करती हुई यूट्यूब पर आशीष चंचलानी ने कमेंट किया इंडियन टीवी शॉप में जॉनी सिंस को रणबीर के भाई का किरदार निभाते देखना मेरी लिस्ट में आखिरी चीज थी.
रणवीर के साथ ही एक्टर करीबी दोस्त अर्जुन कपूर ने लिखा “बाबा तुम बोल्ड और ब्यूटीफुल हो” जो यह कर रहे हो.
इसके अलावा और भी कई कॉमेंट्स देखने को मिले जिसमें रणबीर की तारीफ हो रही है कि उन्होंने ऐसा कोई आर्ट चुना है जो की बहुत बहादुरभरा फैसला है.
रणवीर इससे पहले भी कई कंडोम ब्रांड के साथ जुड़ चुके हैं प्लस इस साइड में जॉनी सिंस की कास्टिंग सोने पर सुहागा वाला काम करती है.
उनका पहला इंडियन आर्ट है उन्हें एक ऐसे मर्द के तौर पर दिखाया गया है जो अपनी पत्नी को सेक्सुअली सेटिस्फाई नहीं कर पाता जो कि उसकी छवि के बिल्कुल विपरीत है. जॉनी इससे पहले भुवन बम के टॉक शो में भी नजर आ चुके हैं उसे एपिसोड को काफी पसंद किया गया था इसके अलावा देसी में कलर में भी जाने की मजबूत धक है.
क्या आपने ad देखा? अगर हाँ तो आपका क्या कहना है इस बारे में हमें जरूर बताए.