Elvish Yadav Slap Viral Video: एलविश यादव एक बार फिर से विवादों में और इस बार वजह बनी है कि उन्होंने युवक को थप्पड़ झड़ना, थप्पड़ मार दिया इन्होंने.
Elvish Yadav Slap Viral Video: फिर से हुए एल्विश यादव सुर्खियों में “जड़ा थप्पड़” जाने पूरी कहानी!
एल्विस यादव का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह जयपुर का वीडियो बताया जा रहा है, पूरी रिपोर्ट देखीये आप. यह वीडियो जयपुर के 22 गोदाम सर्किल के Mall का बताया जा रहा है और तस्वीरों में युवक को थप्पड़ झड़ने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि यूट्यूबर एलविश यादव (YouTuber Elvish Yadav) है.
एल्विस के थप्पड़ कांड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक एलविश इन दिनों जयपुर में है जहां देर रात का यह वीडियो बताया जा रहा है जिसमें एलविश 22 गोदाम स्थित टाउन कॉफी रेस्टोरेंट से बाहर निकलते दिखाई दे रहे लेकिन जानकारों की मानी तो इस वक्त वहां खाना खा रहे एक लड़के से उनका झगड़ा हो गया जिसके बाद आप एल्विस को वापस पलटते हुए उसे लड़के के पास जाता हुआ देख रहे होंगे और जहां पहुंचते ही वह युवक पर जोरदार तमाचा रसीद कर देते है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एल्विस के चारों तरफ काफी भीड़ है जो बीच बचाव करती नजर आ रही है, हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है. जब एलविश विवादों में आए हाल ही में सांपों की तस्करी के मामले में भी वो विवादों में रहे है. हालांकि, इस मामले में भी एलविश यादव की सफाई सामने आई है जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पर हाथ उठाने का शौक नहीं है लेकिन अगर कोई गाली देता तो वह उसे छोड़ेंगे नहीं.
एल्विस ने क्या कहा?
#ElvishYadav statement on slap incident. pic.twitter.com/SBauHMIOev
— The Khabri (@TheKhabriTweets) February 11, 2024
एल्विस यादव: “भाई देखो मैटर ये है ना मेरे को शौक है लड़ाई करने का ना मेरे को हाथ उठाने का शौक है, मैं अपने काम से काम रखता हूं मैं चलता हूं नॉर्मल और जो फोटो खिंचवाने को कहता है हम खिंचवाते है उसके साथ फोटो आराम से. पर जो पीछे से कमेन्ट पास करता है, मां-बहन की गाली देता है तो उसको भी नहीं छोड़ते साथ में पुलिस भी है कमांडो भी चल रहे हैं कि ऐसा कोई सीन नहीं है भई गलत सलत कर दिया ये मेरा पर्सनल था, उसने पर्सनली बोला मैंने @#%% के जाके दे दिया और मुझे इस बात का गम भी नहीं है भई मुझे रिग्रेट हो ऐसा ही हूँ मैं”
हालांकि, थप्पड़ कांड पर जयपुर पुलिस का कहना है कि मामला थाने तक नहीं पहुंचा बहरहा मामला पुलिस तक पहुंचे या ना पहुंचे लेकिन एलविश यादव एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. आपका इस बारे में क्या कहना है, कमेन्ट में हमें बताए!