Advertisement

TATA PUNCH EV 2024: 421 किलोमीटर की रेंज वाली किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी, डिजाइन और फीचर्स में कोई मुकाबला नही!

Tata Punch EV 2024: टाटा ने इस बार फिर से सबको हैरान कर दिया है. पिछले कुछ समय से Tata Nexon ने सबका दिल जीता हुआ है और सबको हैरान करने के लिए टाटा ने एक और अपनी New Electric Car Tata Punch EV लॉन्च कर दी है. बाकी इलेक्ट्रिक कार के मुकाबले ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी कार बन गई है. टाटा पंच की कीमत (Tata Punch Price) 10.99 लाख रुपये से शुरू होगी और 14.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाएगी. आइए जानते है Tata Punch EV real-world range, Tata Punch EV charging time, features, interior, exterior के बारे में.

Also Read: Fighter Box Office Collection Day 2: Hrithik Roshan की फिल्म ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड, 2 दिन में कमा लिए इतने करोड़

Tata Punch EV 2024 Price in India, Features & Mileage

सभी कंपनी एक के बाद एक कम कीमत में अपनी इलेक्ट्रिक SUVs कार भारतीय बाजार में उतार रही है, जिनमें से सबसे आगे टाटा है. टाटा ने पहले से ही काफी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करी हुई है जिनमें से TATA Nexon EV सबसे ज्यादा बिकनी वाली कार है. हाल ही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी एक और new electric car tata punch EV भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है. ये अपने सेगमेंट में देश की सबसे लोकप्रिय और कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है.

Tata Punch EV Price 2024: कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक SUV

अपने शानदार डिजाइन और फीचर्स के साथ टाटा पंच की शुरुआती कीमत 10.99 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल 14.49 लाख रुपए (एक-शोरूम) तक जाती है. इतनी कम कीमत में मिलने वाली टाटा Punch EV न केवल Citroen eC3 EV को टक्कर देगी, बल्कि ये खुद अपनी ही कंपनी की कार टाटा Punch EV को भी टक्कर देगी.

Tata Punch EV Price
Tata Punch EV Price

Tata Punch EV Range

अगर इसके रेंज की बात की जाए तो टाटा पंच EV, टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार से बिल्कुल भी पीछे नहीं है. पंच इलेक्ट्रिक कार के टॉप मॉडल में 421 किलोमीटर का सिंगल चार्ज ARAI प्रमाणित ड्राइव रेंज मिलता है. अगर कम्पेर किया जाए तो और कार्स के मुकाबले पंच की रेंज आपको ज्यादा देखने को मिलेगी. टाटा पंच ईवी को दो मॉडल में लाया गया है. जिसमें पहला जो मॉडल है उसमें आपको 315KM तक की रेंज देखने को मिलेगी जिसकी कीमत 10.99 लाख रुपए है, जबकि दूसरा मॉडल में आपको 421KM की रेंज देखने को मिलेगी जिसकी कीमत 14.49 लाख रुपए तक जाएगी.

बैटरी, पॉवर और रेंज

पंच ईवी के शुरुआती मॉडल में आपको 25 kWh की Lithium-ion battery लगी हुई मिलेगी. इस मॉडल में आपको 114 Nm का टॉर्क और 82 PS की पॉवर मिलेगी. अगर टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसमें आपको 110 किमी/घंटा स्पीड मिलती है. एक बार फूल चार्ज करने पर 315 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. वहीं दूसरे मॉडेल की बात करें तो 35 kWh की सबसे बड़ी बैटरी के साथ इस कार में 421 किलोमीटर की रेंज आती है. टाटा पंच के इस मॉडल में आपको 190 Nm का टॉर्क और 122 PS की पावर के साथ ये कार आती है. टॉप स्पीड की बात करे तो टॉप मॉडल की स्पीड 140 किमी/घंटा तक है.

Tata Punch Petrol के मुकाबले पंच ईवी 5 लाख रुपए अधिक महंगी है. अभी टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV है. Punch Ev, Tiago Ev से 2.3 लाख महंगी है.

चार्जिंग विकल्प

Tata punch ev on road price
Tata punch EV on road price

Tata Punch EV 50 किलोवाट DC Fast Charging के साथ आती है. इस कार को आप कम समय में ज्यादा चार्ज कर सकते हो. इसके फास्ट चार्ज से आप इसको 56 मिनट में 0-80% तक चार्ज कर सकते हो. अगर आप कार को घर में चार्ज करते हो तो घर के लिए 7.2 किलोवाट और 3.3 किलोवाट के AC चार्जर का सपोर्ट दिया जाता है.

Punch EV Features

इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर मिलते है. पंच ev में आपको 10.25 इंच का लार्ज touchscreen display system, 10.25 इंच digital driver display, touch control panel के साथ automatic control, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे कई सारे फीचर्स मिलते है जैसे की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और टीवी शो/मूवी देखने के लिए आर्केड.ईवी, ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल और सिंगल-पैन सनरूफ भी मिलता है.

2 thoughts on “TATA PUNCH EV 2024: 421 किलोमीटर की रेंज वाली किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी, डिजाइन और फीचर्स में कोई मुकाबला नही!”

    1. Choosing between the Punch EV and Nexon EV is a great problem to have! Both are fantastic electric SUVs, but each has its own strengths. Here are a few points to consider that might help you decide:

      Size and Range:

      Punch EV: Compact city SUV, perfect for navigating tight spaces and traffic. Offers two battery options: 25kWh (315km range) and 35kWh (421km range).
      Nexon EV: Slightly larger, offering more space for passengers and cargo. Comes with a single 30.2kWh battery with a range of 312km.

      Performance and Features:

      Punch EV: Zippy acceleration and comfortable ride. Focuses on essential features like touchscreen infotainment and connected car technology.
      Nexon EV: More powerful motor, offering a sportier driving experience. Comes loaded with additional features like panoramic sunroof and cruise control.

      Price:

      Punch EV: More affordable, starting at Rs 10.99 lakh (ex-showroom).
      Nexon EV: Slightly more expensive, starting at Rs 14.49 lakh (ex-showroom).
      Ultimately, the best choice depends on your specific needs and preferences. Do you prioritize city driving and affordability? Then the Punch EV might be perfect. Do you need more space, performance, and features? The Nexon EV could be a better fit.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top