Advertisement

सिर्फ 4.5 Lakh में मिल रही है यह Top Company की Sports Electric Car

TOP 10 Upcoming Electric Cars In 2024: आने वाले समय में भारत में इलेक्ट्रिक के साथ में कुछ नई गाडियां लांच होने वाली है. अगर आपका बजट 13 से 20 लाख रुपए है या 20 से 25 लाख रुपए है या फिर 50 से 60 लाख रुपए भी है, इन सभी अलग-अलग सेगमेंट में कई सारी कार्स लॉन्च होनी है जिनके बारे में आज हम बताने जा रहे हैं और साथ ही साथ इससे पहले टॉप टेन बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार (Top 10 Best Selling EV Cars) पूरे साल 2023 में कौन सी रही जानने के लिए आप हमारा पुराना आर्टिकल पढ़ सकते हो. यहां पर अगर आप देखोगे तो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सेगमेंट है 9 से 15 लाख रुपए का सेगमेंट जो की टॉप सेलर है. इसके अलावा जो कुछ एक्सपेंस साइड भी आती है तो उसमें काफी एडीशनल फीचर्स मिल जाते हैं जिसकी वजह से उनकी सेल्स अच्छी हो रही है तो कॉम्पिटेटिव सेगमेंट के अलावा भी प्रीमियम सेगमेंट में भी कई सारी एंट्रीज होनी है.

TOP 10 Upcoming Electric Cars In 2024 To Wait For Tata, Maruti To Kia

TOP 10 Upcoming Electric Cars In 2024
TOP 10 Upcoming EV Cars In 2024

1. Maruti Suzuki EVX

Maruti Suzuki EVX
Maruti Suzuki EVX

Upcoming Electric Cars में शुरुआत करते हैं मारुति सुजुकी के साथ. मारुति की तरफ से ईवीएक्स को लांच किया जाएगा. इसको 2024 में ही उपलब्ध कर दिया जाएगा और इसके अलावा ओवरऑल देखा जाए तो लुक सामने आ चुका है. यहां पर एक यह मिड साइज रहने वाली है इलेक्ट्रिक के सेगमेंट में, जो इलेक्ट्रिक ऐसी भी रहेगी दो बैटरी ऑप्शन इसमें मिल जाएंगे. अपेक्षित रेंज अराउंड 550 किलोमीटर पर सिंगल चार्ज रहने वाली है. अपेक्षित प्राइस 18 से 22 लाख रुपए तक हो सकती हैं.

2. Toyota EV

Toyota EV Car Price
Toyota EV Car Price

दूसरी है टोयोटा की इलेक्ट्रिक कार हुई जो EVX पर ही भेस रहने वाली है, स्लाइटली प्राइस ज्यादा होंगे और बाकी सभी कंफीग्रेशन इसकी ईवीएस की तरह ही रहने वाली है. लेकिन यहां पर एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन चेंज रहेगा, यह भी अनवेल कर दिया गया था, एक रेंडर सामने आया था कुछ इस तरीके का इसका ओवरऑल डिजाइन रहने वाला है इसमें भी दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे ईवीएस की तरह ही और रेंज भी अराउंड सेम ही मिलने वाली है. इसको मई 2025 में लॉन्च किया जाएगा.

3. Skoda Enyaq IV

Skoda Enyaq IV Price in India
Skoda Enyaq IV Price in India

इसके बाद तीसरी है स्कोडा की Enyaq IV, 4 सितम्बर 2024 में ही लॉन्च किया जाना है और अभी जो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 होने वाला है इस 1 फरवरी से 3 फरवरी के बीच उसमें हो सकता है इसको अनविल कर दिया जाए. यह बोर्न इलेक्ट्रिक ev प्लेटफार्म पर बेस्ड रहने वाली है. स्कोडा की पहली EV होगी इंडिया में. 77 किलोवाट आर का बैटरी पैक देखने को मिल जाएगा. ड्यूल मोटर सेटअप के साथ 265 हॉर्स पावर जनरेट करेगा. 125 किलोवाट हॉर्स डीसी फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगा, यानी कि इसमें काफी तेज आपको चार्जिंग मिल जाएगी, यानी बहुत जल्दी चार्ज हो जाएगी. एक्सपेक्टेड रेंज जो है अराउंड 513 किमी पर सिंगल चार्ज रहने वाली है.

4. Volkswagen ID.4

Volkswagen ID.4
Volkswagen ID.4

स्कोडा की तरह ही अगली कार होने वाली है Volkswagen ID.4. लेकिन यहां पर तो डिजाइन होगा वह चेंज रहेगा यह दोनों ही जो एसयूवीएस रहेगी ये 4.6 मी लेंथ वाली रहने वाली है यानी काफी लंबी होगी. प्राइसेज जो एक्सपेक्टेड प्राइस हम आपको बताएं है वो लगभग 35 से 40 लाख रुपए के आसपास ही दोनों की प्राइस रह सकती है.

5. Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV Price in India
Hyundai Creta EV Price in India

पांचवी है hyundai creta ev. साल 2024 के एंड में रीवील किया जाएगा. कॉस्मेटिक चेंज होंगे इसके अंदर, हालांकि जो भी रिसेंटली क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 (Hyundai Creta Facelift 2024) को लांच किया गया है उसी से ही सिमिलर डिजाइन इसमें मिलेगा लेकिन कुछ कॉस्मेटिक चेंज की वजह से यह जो इलेक्ट्रिक लूक में आ जाएगी. इसकी एक्सपेक्टेड रेंज अराउंड 500 किमी रहने वाली है और प्राइस इसकी बात करें तो लगभग 22 से 25 लाख रुपये एक शोरूम प्राइस है इसकी हो सकती हैं.

6. Mahindra XUV e8

Mahindra XUV e8 Launch Date
Mahindra XUV e8 Launch Date

इसके बाद छठी कार अपनी रहेगी xuv8 महिंद्रा की तरफ से एक मिड साइज रहने वाली है. साल 2024 में ही लॉन्च किया जाएगा. एंग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी. ओवरॉल जो लुक और प्राइस होगी वो xuv700 जैसी ही रहने वाली है. इससे पहले इसका प्रोटोटाइप सामने आ गया था यहां पर इसमें 6280 किलोवाट का बैटरी पैक मिल जाएगा. अराउंड 500 किलोमीटर की रेंज मिल जाएगी. अभी तक इसका कोई भी डायरेक्ट कम्पेटिटर मार्केट में नहीं है. अगर जल्दी लॉन्च हो जाती है तो साल 2024 में तो कोई इसका राइवल नहीं रहने वाला है. एक्सपेक्टेड प्राइस की बात करें तो 22 से 28 लाख रुपए के बजट में इसको लॉन्च किया जाएगा.

7. Mahindra XUV300 EV

इसके बाद सेवंथ है अपनी xuv300 ईवी. 300ev आने वाली है. इस पर ही बेस्ड इवी रहने वाली है. हालांकि ये भी डिस्टेंटली euv 400 को इंटीरियर में कुछ मेजर चेंजेज के साथ लांच किया गया है लेकिन xuv 300 इलेक्ट्रिक जो होगी यह xuv300 पर ही बेस्ड होगी. जो नया वाला लुक आ रहा है और इंटीरियर में काफी मेजर चेंजेज मिलेंगे. 2024 में ही लॉन्च किया जाएगा. अराउंड 350 किलोमीटर की रेंज इसमें मिल जाएगी. काफी अफॉर्डेबल प्राइसिंग में इसको लाया जाएगा ताकि ये राइवल कार tata nexon ev को लगभग 14 से 16 लाख रुपए के आसपास लॉन्च किया जा सकता है.

8. TATA Curvv EV

अपनी टाटा की CURVV 2024 में ही लॉन्च किया जाएगा. टेस्टिंग दौरान कई बार सामने आ चुकी है यह टाटा का सेकंड मॉडल होगा. टाटा ev प्लेटफार्म पर इससे पहले पांच ev को लांच किया गया है. इस प्लेटफार्म पर उम्मीद की जा रही है कि जो यह टाटा कर्व अब आएगी ये 500 प्लस किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी. 18 से 22 लाख रुपए के बजट में लॉन्च किया जा सकता है और इसमें दो वेरिएंट आपको मिलेंगे. मिड रेंज वेरिएंट और लॉन्ग रेंज वेरिएंट.

Also Read: 7 लाख रुपये में 26kmpl माइलेज वाली किफायती SUV, जो Nexon और Creta को पीछे छोड़ सकती है!

9. Tata Harrier EV

सिर्फ 4.5 Lakh में मिल रही है यह Top Company की Sports Electric Car
सिर्फ 4.5 Lakh में मिल रही है यह Top Company की Sports Electric Car

नेक्स्ट अपनी कार है टाटा की हैरियर. इसे भी इस साल लॉन्च किए जाने की पूरी संभावना है लेकिन उम्मीद कर रहे हैं कि साल के अंत तक ही लॉन्च किया जाएगा. 500 किलोमीटर की रेंज इसमें भी मिलेगी, 5 सीटर इलेक्ट्रिक XUV रहने वाली है. काफी माडर्न फीचर्स अपडेट इसमें आपको मिलेंगे. हैरियर में जो फीचर्स आते हैं उसके अलावा भी कुछ एडीशनल फीचर्स यहां पर आपको मिलने वाले हैं, साथ ही साथ इसमें भी दो वेरिएंट इसमें भी दो variant आपको मिलेंगे, मिड रेंज variant और लॉन्ग रेंज variant . एंड एक्सपेक्टेड प्राइज की बात करें तो लगभग 22 से 26 लाख रुपए तक इसकी प्राइस हो सकती है. साथ ही साथ इसी साल इसको भी लॉन्च कर दिया जाएगा और टाटा का जो नया प्लांट है उसमें प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है. सारी इलेक्ट्रिक एसयूवी EV का वहीं पर ही प्रोडक्शन किया जा रहा है तो आने वाले टाइम में आपको वेटिंग पीरियड या इन सब परेशानियों को देखना नहीं पड़ेगा, लॉन्च हो जाने के बाद से ही आपको आराम से उनकी डिलिवरी मिल जाएंगे.

Must Read: TATA PUNCH EV 2024: 421 किलोमीटर की रेंज वाली किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी, डिजाइन और फीचर्स में कोई मुकाबला नही!

10. Kia EV 9

10वीं है अपनी किया कि ev9. किआ ने EV 1 से लेकर के EV 9 ऑलरेडी रजिस्टर कर लिया है इंडिया के अंदर और EV 6 तो इसकी पहले से ही मार्केट में अवेलेबल है. 60 से 70 लाख रुपए के बजट में वह xuv आती है लेकिन यहां पर किया ev1 से लेकर के ev9 तक कई सारे बजट सेगमेंट में आपको गाड़ियां देखने को मिलने वाली है. तो जो ये किया ev नाइन है ये प्रीमियम एसयूवी रहेगी साल 2024 के और मिड में इसको लॉन्च किया जाएगा. ग्लोबल मार्केट में लास्ट ईयर ही इसका देबू करवा दिया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top