दुनिया के सबसे दौलतमंद लोगों में से एक मुकेश अंबानी के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. बेशक धन कुबेर बनने के लिए पहले धीरूभाई और फिर मुकेश अंबानी ने बहुत मेहनत की है लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि इतने सारे पैसे का यह करते क्या है? अगर नहीं तो आज की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, हम आपको बताएंगे कैसे उड़ाता है अंबानी परिवार अपनी अरबों की दौलत.
Must Read: 7 लाख रुपये में 26kmpl माइलेज वाली किफायती SUV, जो Nexon और Creta को पीछे छोड़ सकती है!
700 करोड़ की शादी, 90 करोड़ की ड्रेस, 7 हजार करोड़ का घर | जाने कौन उड़ता है इतना पैसा
एशिया का सबसे अमीर शख्स और दुनिया की एक पावरफुल पर्सनालिटी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 100 मिलियन US डॉलर से भी ज्यादा है जो इंडियन करेंसी में होते हैं 6 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा. उनके रुपए का आलम यह है कि चाहे वह दुनिया का कोई भी सेलिब्रिटी हो या फिर फिल्म स्टार, इनके आगे सब की चमक फीकी पड़ जाती है. लेकिन दोस्तों आपको हैरानी होगी यह जानकर कि जब मुकेश अंबानी से एक इंटरव्यू में उनकी फेवरेट डिश के बारे में पूछा गया:
आपका फेवरेट फूड क्या है, मुकेश अंबानी खाना क्या पसंद करते हैं?
तो उन्होंने बहुत ही सादगी से इडली सांभर जवाब में कहा था. अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी शादगी पसंद करने वाला आदमी क्या ही खर्चता होगा, तो हम आपको बता दें कि मुकेश अंबानी खुद पर नहीं बल्कि अपने परिवार पर अपनी अरबों की दौलत उड़ाने का कोई भी मौका नहीं गवाते चाहे वह उनकी पत्नी नीता अंबानी की 220 करोड़ की बर्थडे पार्टी हो या फिर बेटी ईशा की देश की सबसे महंगी शादी. अपनी पार्टियों पर अंबानी पैसा पानी की तरह बहाते हैं.
220 करोड़ से भी ज्यादा खर्च करें थे मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी के बर्थडे पर
नीता अंबानी की बर्थडे पार्टी तो याद ही होगी आपको जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में सितारों की चक्का चौंध के बीच मनाए गए इस 2 दिन के बर्थडे इवेंट में देश-विदेश के नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया था. मुकेश अंबानी ने सिर्फ इस एक पार्टी के लिए 32 प्लेन बुक किए थे जो उनके 300 मेहमानों को जोधपुर लेकर गए. पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों से 400 से भी ज्यादा x class mercedes की गाड़ियां इनके गेस्ट के लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए बुक की गई थी. इस पार्टी की सजावट स्पेशली थाईलैंड से मंगवाए गए फूलों से की गई थी जो दुनिया के सबसे महंगे फूलों में से एक होते हैं. इस बर्थडे पार्टी में दुनिया की हर वैरायटी का खाना और महंगी से महंगी वाइन परोसी गई और आपको यह जानकर हैरानी होगी दोस्तों की 220 करोड़ रुपए खर्च करके मनाई गई यह बर्थडे पार्टी दुनिया में आज तक की सबसे महंगी बर्थडे पार्टी है.
मुकेश अंबानी की लाइफस्टाइल देखकर आप मन में बोलोगे “खश ऐसी मेरी भी लाइफस्टाइल होती”
अब बात करते हैं लाइफस्टाइल के बारे में. बात उनकी पर्सनैलिटी की हो या फिर पहनने की वह चर्चा का विषय बनी रहती है. उनकी फिटनेस से लेकर साड़ियां, पर्स और ज्वेलरी सब कुछ लोगों का ध्यान अपनी और खींचते हैं. बाकी उनके पास दुनिया के सबसे लग्जरियस ब्रांड के कपड़े और बैग है जिनकी कीमत करोड़ों में है. इनके पास एक साड़ी है जो 40 लाख रुपए की कीमत की है. कई बार वो बैग जो इस्तेमाल करती है वह दुनिया के सबसे महंगे बैग में से एक होते हैं जिन पर गोल्ड और डायमंड लगे होते हैं. इनके ऐसे ही खास बैग की कीमत ₹2.6 करोड़ रुपए है, इसके अलावा वह अपने घर को भी सजाने के लिए महंगी से महंगी चीजों को खरीदने का शौक रखती है और रखे भी क्यों ना आखिर वह एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन की पत्नी जो ठेहरी.
वह चाय भी पीती है तो 3 लाख के कप में. यह कप जापान की क्रोकरी कंपनी noritake के होते है. इस कंपनी के 50 कप का सेट ही लगभग 1.5 करोड़ का आता है और ऐसी न जाने कितनी चीजों का इस्तेमाल वह करती हैं जो आप और हमारे जैसे आम जनता तो सोच भी नहीं सकते. नीता अंबानी के पास a319 लग्जरी प्राइवेट जेट भी है जो उनके पति ने उनके बर्थडे पर गिफ्ट दिया था और इस प्लेन की कीमत 230 करोड़ रुपए है.
Also Read: सिर्फ 4.5 Lakh में मिल रही है यह Top Company की Sports Electric Car
बाप से बाप इतनी सारी Luxury कार के मालिक है मुकेश अंबानी
अब अगर बात करें मुकेश अंबानी की कार (Mukesh Ambani Car Collection) कलेक्शन की तो उनके पास 168 cars है जिसमें बेंटले, रोल्स-रॉयस, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और एस्टन मार्टिन जैसी कई लग्जरी कार्स उनके कलेक्शन में शामिल है. उनकी यह सभी कार्स बुलेट प्रूफ होती है जिस पर गन फायरिंग और ग्रेनेड का कोई असर नहीं होता और इसी वजह से इन कारों की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है. इन कार्स के अलावा मुकेश अंबानी के पास एक लग्जरी वैनिटी वैन (Luxury Vanity Van) भी है जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत है और इसकी कीमत 25 करोड़ रुपए है. मुकेश अंबानी को इस Luxury Vanity Van को सिर्फ सड़क पर चलने के लिए आरटीओ को लगभग 1.85 करोड़ रुपए का टैक्स भरना पड़ा था लेकिन यह रकम तो उनके लिए चिल्लर जैसी है.
दुनिया का सबसे महंगा घर, कितम 8000 करोड़
बात मुकेश अंबानी की हो और उनके पांच सितारा घर Antilia की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. यह घर 1 बिलियन US डॉलर की लागत के साथ दुनिया का सबसे महंगा घर है और यह मुंबई के अल्ट्रासाउंड रोड पर स्थित है. यह घर कुल मिलाकर चार लाख स्क्वायर फीट में बना हुआ है और इस घर में तमाम मॉडर्न लग्जरियस फैसेलिटीज देखने को मिल जाएंगे जैसे की 50 सीट्स वाला थिएटर, योगा स्टूडियो, आइसक्रीम रूम गार्डन, स्पा, मंदिर और तीन से ज्यादा स्विमिंग पूल भी. इनके अलावा इस बिल्डिंग में जो हाई स्पीड लिफ्ट भी लगी हुई है. इस 27 मंजिला बिल्डिंग में कुल मिलाकर 600 नौकर काम करते हैं जिसमें से कुछ नौकरों की सैलरी तो लाखों में है. इस घर की सिर्फ सुरक्षा के लिए ही अंबानी परिवार हर महीने 15 लाख रुपए देता है. इस आलीशान घर में हेलीकॉप्टर को लैंड करने के लिए तीन हेलीपैड भी बनाए गए हैं और यह दुनिया का एकमात्र घर है.
700 करोड़ की शादी, दुनिया की सबसे महंगी शादी, पढ़ें पूरी जानकारी
मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी भी खूब धूमधाम से करवाई थी और इसमें उन्होंने लगभग 700 करोड़ रुपए खर्च किए थे. यह शादी दुनिया के सबसे महंगी शादियों में से एक है और शादी में जो ड्रेस पहनी थी वही लगभग 90 करोड़ रुपए की थी क्योंकि उस ड्रेस पर गोल्ड और डायमंड की हैंड एंब्रॉयडरी की गई थी. अंबानी परिवार ने अपनी बेटी की शादी के लिए जो वेडिंग कार्ड छपवाए थे उस हर कार्ड की कीमत भी ₹500000 थी.
अमीर होने के साथ-साथ अंबानी परिवार का दिल भी उतना ही बड़ा है अपनी रिलायंस फाउंडेशन के जरिए समाज के कई हिस्सों में यह अपने सोशल प्रोग्राम चलाते हैं. हाल ही में कोरोना से जूझने के लिए इन्होंने 500 करोड़ रुपए मोदी जी के फंड में दिए थे बाकी जिओ के बाद तो अब रिलायंस और भी बड़ा होता जा रहा है और इसके काम ही चांसेस है कि कोई उनसे एशिया के सबसे अमीर शख्स होने की गद्दी छीन सकेगा, हां दुनिया के सबसे अमीर शख्स होने की गद्दी वह जरूर छीन सकते हैं.
अब दोस्तों, अंत में मैं आपसे यह पूछना चाहता हूं कि अगर आपके पास भी मुकेश अंबानी जितनी दौलत होती तो आप उसे कैसे खर्च करते हमें कमेंट में जरूर बताइएगा.