Advertisement

Big Boss 17 Winner: मुनव्वर फारूकी की जीत ने साबित कर दिया कि ‘दिमाग’ जीतता है!

Bigg Boss 17 Winner: हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस के विजेता का नाम सामने आ गया है. हर साल के मुकाबले इस साल बिग बॉस में काफी सारे YouTubers को भी बुलाया था, जिनमें से एक YouTuber विजेता बना. TRP के मामले में Bigg Boss Top Rated Show में गिन जाता. तो इस रीऐलिटी शो में विजय ही होना अपने आप में ही सम्मान की बात है. आइए जानते है Who is Bigg Boss winner 17?

भारतीय यूट्यूब, Stand up comedian Munawar Faruqui 2024 के बिग्ग बॉस 17 (Bigg Boss 17 Winner) के विजेता बन चुके है. सब की नजर सलमान खान पर थी की वो किसका नाम लेंगे और अंत में उन्होंने Munawar Faruqui का हाथ खड़ा किया. मुनव्वर फारूकी को इस जीत की दुगनी खुशी मिली क्योंकि एक तरफ तो वो बिग बॉस 17 जीते, दूसरी और उनको जन्मदिन भई था. बिग बॉस-17 जीतकर उन्होंने अपने जन्मदिन को यादगार बना दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui बने ‘बिग बॉस-17’ के नए विजेता

Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui
Image Credit: twitter.com/munawar0018

Bigg Boss-17 से पहले मुनव्वर फारूकी Kangana Ranaut’s reality TV show, Lock Upp Season 1 के विजेता भी रह चुके है. Lock Upp से मिले एक्सपीरियंस को उन्होंने Bigg Boss में बखूबी इस्तेमाल किया है. बिग बॉस में दिए सभी टास्क को भी उन्होंने अच्छे से किया जिसकी वजह से वो आज विनर बने है.

बिग बॉस 17 के सभी कैंडिडेट्स ने काफी मेहनत करी, पर टॉप 5 में बस अंकिता लोखंडे, अरुण माशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार ही पहुँच पाये. घर में मेहनत कर रहे सभी लोगों को पीछे कर मुनावर फाइनल (Bigg Boss 17 Winner) के विनर बने. सलमान खान ने मुनव्वर फारूकी को बिग बॉस की ट्रॉफी दी और उनको शुभकामनाएं दी. दुनिया भर से उनके fans सोशल मीडिया के माध्यम से उनको शुभकामनाएं दे रहे है.

मुनव्वर फारूकी भी अब सोशल मीडिया पर काफी पोपुलर सेलिब्रिटी बन चुके है, उनके सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स भी काफी तेजी से बढ़ रहे है. Bigg Boss 17 Win करने के बाद उनके इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स बन चुके है. बिग बॉस 17 के विनर कौन होंगे इस बात की चर्चा पूरा भारत कर रहा था और फाइनली बिग बॉस के विनर का नाम घोषित हुआ.

क्या मुनव्वर को कंगना राणावत के शो ‘लॉक-अप’ से मिली थी लोकप्रियता?

हम ऐसा कह सकते है की मुनव्वर फारूकी को लॉक-अप शो से काफी लोकप्रियता मिली थी क्योंकि वो लॉक-अप शो के विजेता भी रह चुके है. लॉक-अप शो भी बिग्ग बॉस की तरह ही एक रीऐलिटी शो है जिसमें मुनव्वर फारूकी 70 दिन तक इस शो के अंदर रहे थे. जिस तरह बिग्ग बॉस जीतने के बाद उन्हें 50 लाख रुपए मिले थी, उसी तरह लॉक-अप शो जीतने के बाद उन्हें 20 लाख रुपए और एक ट्रोफी भी मिली थी, इसके अलावा एक इटली की यात्रा और कार भी मिली थी.

कौन के बिग्ग बॉस 17 के टॉप 3 कंटेस्टेंट

वैसे तो सभी ने काफी मेहनत करी थी, पर विजेता तो कोई 1 ही बन पाता है, पर टॉप 3 में भी आना अपने आप में ही सम्मान की बात है. टॉप 3 में मुनव्वर फारुकी के अलावा मन्नार चोपड़ा और अभिषेक कुमार थे. बॉग बॉस होस्ट सलमान खान ने मुनव्वर फारुकी को ट्रॉफी दी, इसके अलावा उनको 50 लाख रुपये और New Hyundai Creta 2024 मिली.

मुनव्वर फारूकी कौन है?

Who is Munawar Faruqui? मुनव्वर फारुकी एक रैपर और एक स्टैंड-अप कॉमेडियन है, उनकी शायरी के लोग दीवाने है. हालांकि, कई बार वो अपनी कॉमेडी में हिंदू देवी देवताओं का मजाक बनाते है जिसकी वजह से मुनव्वर विवादों में भी घिर जाते हैं.

Must Read: Fighter Box Office Collection Day 4: Hrithik Roshan की फिल्म ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड, 2 दिन में कमा लिए इतने करोड़

Must Read: TATA PUNCH EV 2024: 421 किलोमीटर की रेंज वाली किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी, डिजाइन और फीचर्स में कोई मुकाबला नही!

1 thought on “Big Boss 17 Winner: मुनव्वर फारूकी की जीत ने साबित कर दिया कि ‘दिमाग’ जीतता है!”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top