Advertisement

7 लाख रुपये में 26kmpl माइलेज वाली किफायती SUV, जो Nexon और Creta को पीछे छोड़ सकती है!

Best SUV Car Under 7 Lakh: जी हाँ, अपने सही सुना. 26KMPL Mileage वाली Mini SUV जो Nexon और Creta जैसे पोपुलर कार को पीछे कर भारियत रोडों पर अपना जलवा मचाने वाली है. इसका स्पोर्टी लुक देख सभी कार वाले डरे हुए है. आखिर कौन सी है ये Mini SUV Car Under 7 Lakh जिसने सबका दिल जीता हुआ है, आईए जानते है.

किआ मोटर्स ने इस बार कमाल कर दिया है. भारतीय कस्टमर के लिए उन्होंने 7 लाख की कार ला दी है, जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे और माइलेज 26 KMPL तक की मिलेगी. कंपनी ने कम बजट में शानदार कार निकाली है जिसकी खूबसूरती देख सभी का दिल खुश हो गया है. अगर कार के नाम की बात की जाए तो ये कार पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है, कार का नाम Kia Sonet है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर इसलिए मिलेंगे क्योंकि अभी कंपनी ने Kia Sonet Facelift लॉन्च करा है जिसमें पहले के मुकाबले कई नए फीचर ऐड करें है.

Kia Sonet Facelift
Kia Sonet Facelift

मात्र 7 लाख में 26KMPL माइलेज वाली कार खरीदे, Creta और Nexon का हो सकता है खेल खत्म

लेकिन हम आपको पहले ही बता है, Kia sonet facelift price 799,000 ex showroom है और हम जिस कार की हम बात कर रहे है वो पुराने मॉडल की बात कर रहे हैं. आज भी Kia Sonet के पुराने कार की काफी डिमांड है जोकि आपको किआ सोनेट फेसलिफ्ट से काफी सस्ती मिल जाएगी.

Must Read: TATA PUNCH EV 2024: 421 किलोमीटर की रेंज वाली किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी, डिजाइन और फीचर्स में कोई मुकाबला नही!

Kia Sonet के सामने Creta और Nexon का खेल खत्म, सैफ्टी का रखा गया है खास ख्याल

पिछली कार के मुकाबले इस कार में काफी कुछ बदलाव किये गए है जैसे की इसमें आपको 120hp power generate मिलेगी, इसके अलावा इसके टॉप स्पीड की बात करे तो इसकी टॉप स्पीड 180kmph तक जाती है. किआ सोनेट में आपको 10 इंच का large touchscreen display मिलता है, कार का लुक दिखने में पहले वाली किआ की तरह ही है पर आगे से ओर पीछे से थोड़े बहुत चेंजेस भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें ADAS भी मिलता है जिसकी वजह से इसकी सैफ्टी और ज्यादा हो जाती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top