Mon. Sep 9th, 2024
Advertisement

37 कत्ल करने वाले कातिल को क्यों नहीं पकड़ पाई पुलिस? | History’s Most Brutal Killer | Zodiac Killer

History's Most Brutal Killer | Zodiac KillerHistory's Most Brutal Killer | Zodiac Killer

हेलो, मैं Zodiac Killer बोल रहा हूं. यह बात सुनते ही अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर की पुलिस में एक खलबली मच जाती है क्योंकि इतना सुनते ही पुलिस ऑफिसर्स को पता लग जाता था कि आज फिर किसी मासूम को मार दिया गया है क्योंकि यह वह कातिल था जो मर्डर करने के बाद खुद ही पुलिस को कॉल करके बताता था. पुलिस भी हैरान थी कि आखिर यह ऐसा क्यों करता है क्योंकि यह किसी भी राह चलते व्यक्ति को चाकू से गोद डालता था या फिर गोलियों से भून देता था और फिर बाद में पुलिस को कॉल कर अपना जुर्म कबूल कर लेता था और तो और पुलिस तक इस बात को पहुंचाने के लिए कभी डायरेक्ट कॉल करता तो कभी पुलिस स्टेशन या न्यूज़ पेपर ऑफिसेज को लेटर लिखकर भेजता जिसमें अजीब से कोर्ट बने होते थे, कोर्ट्स की इस पहेली को समझ पाना पुलिस की समझ के पड़े था यही वजह थी कि पुलिस ने इस हत्यारे को जोडिएक किलर का नाम दिया.

Also Read: अविश्वसनीय! एक तरबूज के लिए दो रियासतों के बीच युद्ध! Why Did Two Kingdoms Clash For a watermelon?

37 कत्ल करने वाले कातिल को क्यों नहीं पकड़ पाई पुलिस?

इस व्यक्ति ने एक या दो नहीं बल्कि 37 लोगों को मौत के घाट उतारा वह भी महज 5 सालों में. अब आपके मन में भी एक प्रश्न जरूर होगा कि क्या यह व्यक्ति पागल था? अगर नहीं तो इतने लोगों का मर्डर करने की जरूरत क्या थी? जानेंगे इस आर्टिकल में! जोडियक किलर के द्वारा की गई हत्या आज भी कैलिफोर्निया शहर के लोगों को डराती है. चलिए पहले आपको जोडियक किलर के द्वारा किए गए कतलों के कुछ केसों के बारे में बताते हैं.

History’s Most Brutal Killer | Zodiac Killer in Hindi

कैलिफोर्निया का panasia शहर. सर्दियों की अंधेरी रात में क्रिसमस की पार्टी चल रही थी जिसे सभी लोग इंजॉय कर रहे थे, जैसे ही पार्टी फिनिश होती है तो इस पार्टी में शामिल दो टीनएजर्स David Arthur Faraday और उसकी गर्लफ्रेंड Betty Lou Jensen अपनी कर में बैठकर पार्टी से लौट रहे थे तभी उन्हें एक लवर पॉइंट नजर आता है तो वह अपनी कर को रोकते हैं और वहां खाली बड़ी चेयर पर जाकर बैठ जाते हैं. दोनों आपस में कुछ बात ही कर रहे थे तभी अचानक एक दूसरी कार उनकी कार के पीछे रूकती है, Jensen को लगा की गाड़ी में बैठा ड्राइवरउन दोनों को देख रहा है तभी वह ड्राइवर कार से बाहर आता है और उन दोनों की तरफ बढ़ने लगता है. ड्राइवर फांसी देने वाला जल्लाद की तरह काला मास्क पहन रखा था. इससे पहले की डेविड कुछ समझ पाता ड्राइवर ने दोनों पर तीन-तीन गोलियां मार दी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और फिर यह शख्स पास के फोन बूथ में जाता है और पुलिस को कॉल करके बोलता हैं.

“पता है यहां पर डबल मर्डर हुआ है, दो डेड बॉडी मिलेगी, मैंने उन्हें मारा है गुड बाय.”

जोडिएक किलर का साइन
जोडिएक किलर का साइन

पुलिस इस कॉल को ट्रेस करके तुरंत इस फोन बूथ तक पहुंचती है लेकिन तब तक Zodiac Killer उस फोन भूत से भाग चुका था और फिर बाद में यह किलर एक अजीब से साइन से मार्क करके तीन कोडेड लेटर्स भेजता है. इस चिह्न को जोडिएक किलर का साइन कहा जाता था. जोडियक चाहता था कि इन कोर्ट को न्यूज़ पेपर में प्रिंट कराया जाए और अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह अपना खूनी खेल-खेलते रहेगा तो फिर इन कोर्स का न्यूज़ पेपर में प्रिंट किया गया जिसमें 408 क्लिपिंग सिंबल्स थे. इन कोर्ट को हाई स्कूल के टीचर डोनाल्ड और उनकी वाइफ Bettye Harden ने रिकॉर्ड किया जिसमें यह किलर एक मोस्ट डेंजरस गेम के बारे में बता रहा था. जोडिएक कोडिंग लाइन में कह रहा था कि

उसे इंसानों को मारने में बहुत मजा आता है वास्तव में इंसानों को मारना जानवरों को मारने से कहीं बेहतर है क्योंकि इंसान ही सबसे खतरनाक जानवर है, जिन लोगों को उसने मारा है वह मेरे मरने के बाद जब स्वर्ग में आएंगे तो मेरे गुलाम बनकर रहेंगे. मैं अपनी आइडेंटिटी किसी को नहीं बताऊंगा क्योंकि मुझे और भी गुलाम की जरूरत पड़ेगी इसके लिए मैं अभी और भी मर्डर करूंगा.

POLICE INVESTIGATION की ऐसी STORY नहीं सुनी होगी

Zodiac Killer in Hindi

मतलब पुलिस को यह तो पता चल चुका था कि यह एक मोस्ट डेंजरस सीरियल किलर है लेकिन उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि यह किलर कितना खतरनाक हो सकता है. इस घटना के महज दो दिन बाद 27 दिसंबर 1969 को ठीक इसी प्रकार Zodiac ने दूसरा मर्डर किया जिसमें Benicia शहर के एक छोटे से आईलैंड पर प्राइम और सीसिलिया पिकनिक मना रहे थे तभी अचानक से सीसिलिया देखती है कि कोई शख्स उनकी तरफ चल रहा है जिसने एक अजीब तरह की ड्रेस पहन रखी है, इसके चेस्ट पर Zodiac Killer का सिंबल बना हुआ है इसके एक हाथ में गन और दूसरे हाथ में एक चाकू है.

जैसे ही सिसिलिया इस शख्स को देखती हैं तो वह किसी पेड़ के पीछे छुप जाती है, सीसिलिया, प्राइम को बोती है और वह अपनी जगह से उठने लगते हैं तभी वह शख्स पेड़ के पीछे छुपकर काला मास पहना है और तेजी से इन दोनों की तरफ बड़ता है. यह दोनों भाग नहीं पाते और फिर यह शख्स बंदूक की नोक पर सिसिलिया से बोलता है जल्दी से इस लड़के के हाथ और पैर बांद दो और फिर सीसिलिया, प्राइम के हाथ पैर बांधती है और इसके बाद यह शख्स खुद से सीसिलिया के हाथ पैर बांधकर दोनों को एक पेड़ से बांध देता है और फिर एक नुकीली चाकू निकाल कर बेरहमी से एक के बाद एक मल्टीप्ल अटैक करके दोनों की हत्या कर देता है.

हत्या करने के बाद उनकी कार पर एक क्रॉस बनाकर वहां की लोकेशन, समय, तारीख और जिस हथियार से हत्या की थी उसका नाम गाड़ी पर लिखकर फरार हो जाता है और फिर तकरीबन 7:40 पर पुलिस को कॉल करके इस मर्डर के बारे में बताता है. जब पुलिस उस लोकेशन पर पहुंचती है तो उन्हें प्राइम और सिसिलिया जख्मी हालत में मिलते हैं, दोनों को डॉक्टर के पास ले जाया जाता है जिसमें प्राइम तो बच जाता है लेकिन ज्यादा इंजरी होने की वजह से कुछ ही दिनों में सीसिलिया की मौत हो जाती है. प्राइम ने पुलिस को बताया कि वह एक मोटा सा इंसान था उसकी हाइट लगभग 5:11 थी और फिर प्राइम के द्वारा दी गई जानकारी के अकॉर्डिंग पुलिस Zodiac Killer का एक स्क्रैच बनवाती है और पूरे शहर में इस स्क्रेच के साथ वांटेड के पोस्टर लगवा देता है.

Who is the biggest killer in history?
यह स्क्रैच कुछ इस तरह दिखती थी

कई सारी हत्याएं कर चुका है ये किलर, दिखता है कुछ ऐसा

इसी बीच पुलिस तक एक और मर्डर की न्यूज़ पहुंचती है जिसमें एक शख्स एक गाड़ी को हायर करता है और कहता है कि अगले स्टॉप पर चलकर गाड़ी रोकना और इसी बीच ड्राइवर कहता है ‘ठीक है बैठ जाओ’. कुछ ही देर बाद यह शख्स ड्राइवर पर बंदूक तान देता है और तभी ड्राइवर कहता है “यह तुम क्या कर रहे हो” लेकिन यह शख्स ड्राइवर की एक भी बात ना मानते हुए उस पर गोलियां दात देता है और मर्डर करने के बाद गाड़ी को पार्किंग में खड़ी करके वहां से निकल जाता है. जब इस घटना के बारे में पुलिस को पता चला तो यह कातिल पुलिस को एक लेटर भेजता है जिसमें लिखता है…

मैं Zodiac Killer बोल रहा हूं, मैं टैक्सी ड्राइवर का खून किया है सबूत के तौर पर उसकी शर्ट का खून से सना हुआ टुकड़ा भेज रहा हूं मर्डर करने के बाद मैंने दो पुलिसमैन से भी बात की थी अगर पुलिस ठीक से कार की तलाशी लेती तो मुझे पकड़ लेती.

इस तरह Zodiac Killer एक के बाद एक मर्डर करता जा रहा था लेकिन पुलिस को कोई ऐसा सबूत नहीं मिल पा रहा था जिससे इस किलर को आईडेंटिफाई किया जा सके और फिर 29 जनवरी 1974 को पुलिस को Zodiac Killer का आखिरी लेटर मिला जिसमें उसने पुलिस का मजाक बनाते हुए लिखा था कि

अब तक वह 37 कत्ल कर चुका है और पुलिस मेरा कुछ नहीं पकड़ पाए साथ ही साथ पुलिस को एक मैसेज दिया कि इस लेटर में मेरा नाम लिखा हुआ है.

आज 50 साल बाद तक भी इस लेटर को कोई भी रिकॉर्ड नहीं कर पाया. आपका इस बारे में क्या विचार है, आप कमेन्ट के माध्यम से हमें बताए.

ALSO READ: मुर्गे का रहस्य: सिर कटने के बाद भी 18 महीने तक कैसे रहा जिंदा?

ALSO READ: नीम करोली बाबा की अनोखी शक्तियां जानकर आप भी शौक हो जाओगे!

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *