NEET 2024 Application Form: आज 9 फरबरी से एनईईटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है, यदि आप वह विद्यार्थी हैं जिनका सपना है या जिस भी कारण से वह मेडिकल की लाइन में जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए खुशखबरी है. वर्ष 2013 से नीट की परीक्षा को भारत में शुरू किया गया है, 2014 और 2015 में इसका नाम एआईपीएमटी (AIPMT) था. इस परीक्षा को प्रत्येक वर्ष एक बार कराया जाता है जिसमें लाखों बच्चे परीक्षा देते हैं. इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कनडक्ट करती है और यह एक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स की भाती है.
12वी कक्षा में जिन विद्यार्थी नें विज्ञान के विषय को चुना होता है और खास कर उसमें से भी जिसने केमिस्ट्री, फ्य्सिकिस, बॉटनी और बायोलॉजी लिया होता है वो विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठते हैं. आज हमारे देश में बहुत से इंस्टीट्यूट ऐसे हैं जहाँ बच्चे NEET की परीक्षा की तैयारी करने के लिए महंगी फीस दे कर पढ़ते हैं और तैयारी करते हैं. इस परीक्षा में 11वी और 12वी दोनों के सिलेबस से प्रशन पूछे जाते हैं.
अब जब हमने सिलेबस की बात कर ली है तो मैं आपको बता दूँ कोरोना काल में जब बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे तब बहुत से विद्यालय में सिलेबस को कम कर दिया था ताकि ऑनलाइन क्लास के दौरान उसको पूरा किया जा सके और बच्चो की पढ़ाई हो सके। हालांकि सभी विद्यालय में एक जैसे नियम नहीं रहे है जिस कारण परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल में थोड़ा कन्फ्यूजन हैं. हालांकि अब कन्फ्यूजन ज्यादा होनी नहीं चाहिए क्योंकि दोनों महीने पहले ही नेशनल मेडिकल कमिशन ने एनईईटी के एक्जाम के लिए सिलेबस का अपडेट दे दिया था.
नीट परीक्षा तारीख 2024 (NEET Exam Dates 2024 in Hindi)
इसके साथ ही मैं आपको यह भी बताना चाहता हूँ कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ साथ एक्जाम की डेट भी घोषित कर दी गई है जो कि 5 मई 2024 हैं. इस वर्ष यह परीक्षा सिर्फ भारत में ही होगी, भारत के बाहर इस परीक्षा को नहीं कराया जाएगा.
दोस्तो नीचे दिये गए लिंक पर आप नीट के परीक्षा के लिए जारी किया गए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को कर सकते है. इसके साथ ही मैं आपको यह भी बता दूँ कि एक्जाम से जुड़ी सभी खबर आपको यहाँ पर मिलेगी, जैसे कि NEET Admit Card कब आएगा, नीट एड्मिट कार्ड कैसे डाउनलोड होगा इत्यादि. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू करने से पहले आप अपने डॉक्यूमेंट को साथ ले कर बैठे. तो आइये जानते हैं कि नीट 2024 के लिए आप रजिस्ट्रेशन किस प्रकार से कर पाएंगे.
NEET 2024 Application Form | जारी हुआ नीट 2024 का रजिस्ट्रेशन, स्टेप बाइ स्टेप जानिए फोरम कैसे भरे
स्टेप 1
सबसे पहले आप नीट की आधिकारिक वेबसाइट (www.neet.ntaonline.in) को खोले.
स्टेप 2
यदि आप नीट की परीक्षा को पहली दफा दे रहे हैं तो “न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक” पर क्लिक करे.
स्टेप 3
अब जब आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आपका नाम, आपकी जन्म की तिथि, आपका मोबाइल नंबर जिस पर ओटीपी आयेगा और आपको अपना मेल आइडी डालनी होगी.
स्टेप 4
आपको यहाँ पासवर्ड भी सेट करना होगा.
महत्वपूर्ण सूचना – (ध्यान रखे की सभी जानकारी आप बिलकुल सही सही भरे, खास कर आपके नाम की स्पेलिंग आपका मोबाइल नंबर और आइडी क्योंकि भविष्य में सभी काम आपके इससे ही होंगे जैसे आइ कार्ड इसी से निकलेगा. आप चाहे तो कही पर सेव भी कर सकते हैं)
स्टेप 5
एक बार जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब आपको दुबारा से लोग इन करना होगा, जहाँ आपको एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा.
स्टेप 6
जब आप एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड को भर देंगे तब आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा.
स्टेप 7
अब आपको सभी डीटेल को भरने के बाद सेव करना होगा और उसको सबमिट करना होगा.
स्टेप 8
अंत में आपको नीट की परीक्षा के लिए चार्ज किए जाने वाले फीस को भरना होगा, जो कि जनरल कोटा के कैंडिडेट के लिए 1700 है और अन्य कैटेगरी के लिए 1600. आप जिस कैटेगरी में सूट होते हैं उस अनुसार फीस भरें.
स्टेप 9
ध्यान रहे फीस भरने के उपरांत आप एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड ज़रूर कर लें.
जैसा कि आप जान ही गए हैं कि परीक्षा वर्ष में मात्र एक बार ही होती है तो यह आपके लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं. अभी आपके पास लगभग 3 मास के आस पास का समय है तैयारी करने के लिए, मेरी तरफ से आपको गुड लक स्टूडेंट्स.
Related Searches: NEET 2024 Application Form, nta, neet cuet ug 2024, neet 2024 application form, neet 2024, nta neet, neet application form 2024, neet 2024 registration date