Pradhan Mantri Berojgari Bhatta Yojana: हमारे देश में बेरोजगारी का स्तर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है इसी वजह से सारे पढ़े लिखे युवाओं को किसी प्रकार की नौकरी नहीं मिल रही है. इसी विषय में सरकार ने युवाओं के लिए एक विशेष योजना की शुरुआत की है और इस योजना का नाम है बेरोजगारी भत्ता (Berojgari Bhatta) जो काफी समय से चलती आ रही है. यानी कि काफी समय पहले इसकी शुरुआत हो चुकी है, काफी सारे युवाओं को berojgari bhatta मिल भी चुका है. अब काफी सारी स्पीड में सरकार चेंज हो गई है यानी कि राजस्थान में नई सरकार बीजेपी की आई है. एमपी में सरकार का जो है अभी विधानसभा चुनाव हुए हैं और छत्तीसगढ़ में नई सरकार आई है और भी काफी सारे राज्यों में जैसे कि बिहार में अभी बेरोजगारी Bhatta की घोषणा हुई है, झारखंड में छत्तीसगढ़ में अन्य स्टेट में भी बेरोजगारी भत्ता निश्चित किया गया है.
काफी सारी स्टेट से गवर्नमेंट अलग-अलग अपने हिसाब से विरोध कर रहे है लेकिन काफी सारे ऐसे राज्य हैं जहां ₹3000 से लेकर ₹5000 तक बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है तो बेरोजगारी भत्ता के लिए आपको कैसे आवेदन करना है (How to apply for PM Berojgari Bhatta Yojana) कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी? वो डिटेल्स आपको इस लेख में मिल जाएगी.
Also Read: How To Get Monetary Benefits After Inter Cast Marriage In 2024?
Fake Pradhan Mantri Berojgari Bhatta Yojana Detail
हम बात करेंगे कि बेरोजगार भत्ता फॉर्म के लिए कौन अप्लाई कर सकता है? यानी कि इसमें एक निश्चित योग्यता है, बेरोजगारी भत्ते के लिए निश्चित योग्यता है. काफी सारे स्टेट्स में 10+ 12 वाले जो अभ्यर्थी हैं उन अभ्यर्थियों को भी बेरोजगारी बता दिया जा रहा है. उन युवाओं को भी बेरोजगारी बता दिया जा रहा है जो 12वीं पास है. हम सभी स्टेट की बात करने वाले हैं, सभी राज्यों की बात करने वाले हैं तो कंप्लीट इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना.
नाम | Pradhan Mantri Berojgari Bhatta Yojana |
आरम्भ की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
आधिकारिक वेबसाइट | N/A |
श्रेणी | केंद्र सरकार योजनाएं |
लाभ | देश के युवा आर्थिक रूप से सशक्त होगा |
उद्देश्य | बेरोजगार युवाओं को भत्ता प्रदान करना |
आवेदन की प्रक्रिया | NA |
लाभार्थी | देश के बेरोजगार युवक |
वर्ष | 2024 |
#BOOMFactCheck | A video claiming that the Union government is providing an allowance of Rs 3,000 per month to the unemployed youth under the “Pradhan Mantri Berojgari Bhatta Yojana” is being widely shared on social media. This is #misleading.https://t.co/dzmcZ7LZfQ
— BOOM Live (@boomlive_in) February 6, 2024
Pradhan Mantri Berojgari Bhatta Yojana in Hindi
आपको किस योग्यता के आधार पर बेरोजगारी भत्ता मिलेगा और किन अभ्यर्थियों को? अब ₹5000 का बेरोजगारी भत्ता जो सरकार की ओर से दिया जाएगा क्योंकि अभी सरकार चेंज हुई है काफी सारे राज्य में और इसी के साथ लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है इसकी वजह से बेरोजगारी भत्ते में काफी फर्क देखने को आपको मिलेगा.
बिहार में बेरोजगारी भत्ता
सबसे पहले बात करेंगे अभी लेटेस्ट न्यूज़ बिहार सरकार की ओर से प्लस टू वाले जो अभ्यर्थी हैं उन सभी अभ्यर्थियों को बेरोजगारी भत्ते की दायरे में शामिल किया है. पहले बात करेंगे बिहार की उसके बाद राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, में पढ़ने किस स्टेट में बात करने वाले जैसे झारखंड, छत्तीसगढ़ अभी नई सरकार चेंज हुई है. छत्तीसगढ़ में तो क्या बेरोजगारी भत्ता आपका बंद होगा या नहीं होगा वो डिटेल्स भी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे.
सबसे पहले बिहार की, बिहार में प्लस टू वालों को दिया जा रहा है और ₹1000 की धनराशि जो है आपको दी जाएगी. आपको तीन जो ऑप्शन सेलेक्ट करने है वह भी हम आपको बताएंगे, इसके बाद राजस्थान. अभी आपको पता होना चाहिए कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार है और यह जो बेरोजगारी भत्ते की घोषणा हुई थी यह कांग्रेस की समय हुई थी तो अब जो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता है वह मिलेगा या नहीं मिलेगा? तो सभी जो युवा है उनको बेरोजगारी भत्ता मिलेगा.
अपने यदि रजिस्ट्रेशन करवा रखा है तो आपको बेरोजगारी भत्ता मिलता रहेगा और अब जो नई सरकार है क्या इस बेरोजगारी भत्ते की राशि को बढ़ाएगी तो फिलहाल सरकार बनने के बाद ही इसमें एक्शन लिया जा सकता है.
एक वायरल #Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है। #PIBFactCheck
▶️यह मैसेज फर्जी है।
▶️भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही।
▶️कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें। pic.twitter.com/XDUURi2ahH
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 19, 2022
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता
छत्तीसगढ़ में भी नई सरकार आ चुकी है और अभी एमपी और आपका जो झारखंड स्टेट है वहां भी आपकी जो सरकारी है वह चेंज हो चुकी है. एमपी में पहले बीजेपी सरकार थी अभी बीजेपी की सरकार फिर से बहुमत से आ गई है तो वह सभी नियम लागू रहेंगे. लेकिन जो अभी सरकार चेंज हुई है क्या होगा? तो सरकार की ओर से बीजेपी के कुछ नेताओं की ओर से कहा गया है की प्रतिनिधि योजना पहले चलती आ रही है उन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, सभी योजनाएं सुचारू रूप से चालू रहेगी. तो बेरोजगारी भत्ता भी एक योजना है तो यह योजना आपकी इसमें कंटिन्यू चल सकती है.
बिहार में 18 से लेकर 35 वर्ष के लोगों को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
अब बात करेंगे जो युवाओं को ₹5000 मिलेगा तो सबसे पहले बेरोजगारी के लिए कोई भी ग्रेजुएट अप्लाई कर सकता है लेकिन बिहार सरकार ने क्या किया है कि प्लस टू वाली जो छात्र हैं उनको भी बेरोजगारी भत्ता मिलेगा उम्र 18 से लेकर इसमें 35 वर्ष है और अलग स्टेट की अलग अलग जो है इसमें आपको बताई गई है. हम आपको कंपनी बताएंगे. अब आपको क्या करना है आपको कमेंट बॉक्स में आपको अपने स्टेट का नाम जरूर लिखना है ताकि हम आपको स्टेट संबंधी जानकारी उपलब्ध करा सके क्योंकि यूपी के लिए अलग से नियम लागू है, राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए अलग नियम लागू है, झारखंड के लिए अलग नियम है, दिल्ली के लिए अलग नियम है. तो यहां आपको अलग अलग भत्ता मिलेगा. ₹5000 पोस्ट ग्रेजुएशन वालों को ₹7000 तक मिलेगा तो ये जो बेरोजगारी भत्ता आपको अलग अलग माध्यमों में मिलेगा और जो युवा बेरोजगार भत्ता के लिए अप्लाई करें वह किसी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी नहीं कर रहे हो यानी किसी प्रकार की जॉब नहीं कर रहे हो तो आपको बेरोजगार भत्ता दिया जाएगा. साथ ही उसका कोई बिजनेस भी नहीं होना चाहिए.
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना: ताज़ा जानकारी (19 फरवरी 2024)
योजना की स्थिति:
- अभी तक “प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना” के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
- सरकार इस योजना पर विचार कर रही है, लेकिन अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।