Fri. Sep 13th, 2024
Advertisement

श्रीलंका पथुम निसांका ने दो शतक बना कर तोड़ा रेकॉर्ड और रचा अपना नाम इतिहास के पन्नो में!

Sri Lanka vs Afghanistan ODI HighlightsSri Lanka vs Afghanistan ODI Highlights

Sri Lanka vs Afghanistan ODI Highlights: क्रिकेट के तो हम सभी फैन है, अभी चल रहे ओडीआई में सभी क्रिकेट टीम अपना प्रदर्शन ज़ोरों शोरों से दिखा रही है. आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ओडीआई के मैच का पहला दिन था, जिसमे श्रीलंका के स्टार ओपेनर पथुम निसंका नें मात्र 139 गेंदो में 210 रन बनाया. दोस्तों, मैं आपको बता दूँ कि यह श्रीलंका के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस रेकॉर्ड को बनाया है.

Sri Lanka vs Afghanistan 1st ODI Highlights
Sri Lanka vs Afghanistan 1st ODI Highlights

आज 9 फरबरी को जहां कुछ व्यक्ति चॉक्लेट डे मना रहे वही पथुम निसंका जो कि मात्र अभी 25 वर्ष के हैं उन्होने दोहरा शतक बना कर इतिहास को रच दिया है.

पथुम निसंका ने दो दिग्गजों का रेकॉर्ड आज तोड़ दिया है जिसमें क्रिस गेल और वीरेंद्र सेहवाग का नाम है. क्रिस गेल ने 138 गेंदो में 200 रन बनाए थे और वीरेंद्र सेहवाग ने 140 गेंदो में 200 रन बनाए थे. पथुम निसंका ने आज 136 गेंदो में 200 रन बना कर अपना नाम ओडीआई क्रिकेट के मैच के मात्र पहले ही दिन दोहरा शतक मरने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

क्या आपने जानते हैं कि भारत के क्रिकेट प्लेयर ईशान किशन के नाम ओडीआई में सबसे तेज़ दोहरा शतक बनाने का रेकॉर्ड है. ईशान किशन का रेकॉर्ड अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है उन्होने हाल ही में वर्ष 2022 के ओडीआई के दौरान बांगलादेश के खिलाफ हुए मैच में मात्र 126 गेंदो में 200 रन बनाए थे. ईशान किशन के बाद पिछले वर्ष 2023 में वनडे विश्व कप के मैच में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदो में 200 रन बनाए.

पथुम निसंका श्री लंका के पहले बल्लेवाज़ हैं जिन्होने वनडे में दोहरा शतक बनाया है. पथुम निसंका नें 139 गेंदो में 210 रन पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बनाए. ये दाए हाथ के बल्लेवाज हैं और इन्होने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 210 रन बनाते हुए 20 चौके और कुल 8 छक्के लगाए हैं. पथुम निसंका से पहले सनथ जयसूर्या के नाम यह रेकॉर्ड था उन्होने सन 2000 में 189 रन बनाए थे.

भारत के रोहित शर्मा ने अब तक वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक बनाया है| उन्होने अब तक कुल तीन बार दोहरा शतक बनाया है| रोहित शर्मा के अलावा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सेहवाग, शुभमन गिल, ईशान किशन, मार्टिन गुपिटेल, फखर ज़मा, क्रिस गेल और ग्लेन मैक्सवेल हैं जिन्होने वनडे के मैच में 200 रन बनाए हैं| पथुम निसंका दसवे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होने इस रेकॉर्ड को बनाया है.

Related searches: australia vs west indies, sri lanka vs afghanistan, aus vs wi, sl vs afg, ilt20, pathum nissanka, afg vs sl, blundstone arena, pramod madushan, azmatullah omarzai, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, श्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तान

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *