Advertisement

इस वैलेंटाइन डे मात्र ₹499 के अंदर अपनी गर्लफ्रेंड को दे ये गिफ्ट देखकर उसकी आंखों से भी पानी निकल आएगा!

Valentines Day Gifts for Lover Under 499

Valentine Day Gift Ideas Under 100
Valentine Day Gift Ideas Under 100

Check out: Valentine Day 2024 Gift Under 100: ये गिफ्ट दे कर अपने वेलेंटाइन को बताएँ कितना प्यार करते है आप उन्हें!

1. Handcrafted Coupon Book

हैंड क्राफ्टेड कूपन बुक एक हाथ से बनाई गई कूपन को जिसमें आपके दिए गए फेवर्स है.

कैसे बनाएं अब इसे?

प्लेन पेपर को कट करके स्मॉल कूपंस बनाए और उन पर आपके दिए गए फेवर्स या एक्टिविटीज लिख दे. अब आप सोचोगे फायदा क्या होगा? ये आपको फ्यूचर में दिए जाने वाले फेवर्स के लिए क्यूट रिमाइंडर है. यह सिर्फ ₹50 का आपको पड़ेगा या ₹10 का भी अगर घर में पेपर पड़ा है.

2. Memory Jar

Memory Jar

ये लिखी गई नोट्स है जो आपके रिश्ते के खास पल को याद रखने के लिए है.

अब यह बनाएंगे कैसे?

स्मॉल चिट्स लेंगे पेपर की और उसे पर लिखेंगे, आपके साथ बिताए हुए मूवमेंट और उन्हें एक डेकोरेटिव जार में डाल देंगे. अब आप पूछोगे फायदा क्या है? हर बार जब वह जार देखेगा उसे आपके साथ बिताए हुए मोमेंट्स याद आएंगे. अगर घर से पुराना जार निकालते हो तो यह फ्री है बाकी मार्केट से लोगे तो ₹300 का पड़ेगा.

3. Personalized Playlist

प्लेलिस्ट जिसमें आपके दोनों फेवरेट सोंग्स है.

अब यह बनाते कैसे हैं?

ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफार्म पर प्लेलिस्ट बनाकर या एक यूएसबी ड्राइव में ट्रांसफर करके गानों को हैंडरायटन पेपर पर भी अब लिस्ट बनाकर रख सकते हो. अभी इस प्लेलिस्ट से फायदा यह होगा क्या? दोनों के शेयर्ड मोमेंट्स को याद दिलाएगा और एक दूसरे के पसंदीदा गानों का एक सांझ करके एक अलग मजा देता है. वैसे तो यह फ्री है और अगर आप पेन ड्राइव लोगे तो ₹100 की पड़ेगी.

4. Special Mug

Special Mug

Special Mug जिसमें कोई खास मैसेज या पिक्चर हो.

अब यह बनाएंगे कैसे?

किसी प्लेन मग पर कलर से पेंटिंग करके या फिर ऑनलाइन आप सर्विसेज फोंस दूसरी वेबसाइट से कस्टमाइज मार्क निकलवा सकते हो. हर बार जब वह दूध या कॉफी पिएगा तब आपके दिए गए प्यार को महसूस करेगा. आप घर का Mug देते हो तो फ्री है बाकी नया लेंगे तो ₹300 तक का होगा.

5. Customized Key Chain

Customized Key Chain

अगर यह पांच गिफ्ट पसंद है तो लास्ट वाला बेस्ट है. जिन्हे गाड़ियों का शौक है उन्हें आप Valentine’s Day Customized Key Chain Gift कर सकते हो. इसे आप ऑनलाइन या लोकल स्टोर से कस्टमाइज किए गए Customized Key Chain आप आर्डर कर सकते हैं या फिर किसी प्लेन की चेन को पर्सनलाइज कर सकते हैं. इसका फायदा ये होगा जब वह आपकी Key Chain को देखेगा तो आपको याद करेगा. यह सिर्फ 100, 150 रुपए का पड़ेगा.

6. Customized Phone Cover

Customized Phone Cover

फोन कवर जिसमें कुछ खास लिखा हुआ हो या फोटो लगी हुई हो. इसे आप ऑनलाइन या लोकल स्टोर से कस्टमाइज करवा सकते हो या फिर किसी प्लेन फोन कवर को पर्सनलाइज कस्टमाइज़ कर दे. इसका फायदा यह होगा कि हर बार जब वो फोन कवर देखेगा तो वह आपके दिए गए मैसेज को देखेंगे. ये आपको ₹400 तक का पड़ सकता है.

7. Special Jar

आप एक स्पेशल जार भी खरीद सकते है, इसमें एक पेपर पर कुछ स्पेशल मैसेज लगा सकते है इसे एक डेकोरेटिव जार में डाल दे. इसमें सेंट भी लगा सकते हैं. अगर आपका पार्टनर इमोशनल है तो हर बार जब उसे लगेगा कि वह कुछ खास नहीं है तब यह जार उसे रिमांड करेगा कि आप उसे कितना प्यार करते हैं.

8. Photo Collage 9. Jar Wish 10. Special Book

इसके अलावा आप अपने लवर को फोटो कॉलेज, जार विश और एक स्पेशल बुक भी गिफ्ट में दे सकते हो.

आप इनमें से कौन-सा गिफ्ट अपने लवर को देंगे, आप कमेन्ट के माध्यम से हमें बता सकते है. मुझे उम्मीद है की 10 Valentines Day Gifts for Lover Under 499 आपको पसंद आए होंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top